मोतिहारी, अगस्त 21 -- निगम के वार्ड-5 के नंदपुर मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां के लोग बेहतर सड़क, नियमित सफाई, नल-जल तथा समुचित प्रकाश आदि शहरी सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हैं। मोहल्ले की जर्जर और कीचड़ भरी सड़क पर अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बाईपास सड़क से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित इस मोहल्ले में जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क में गड्ढे बन चुके हैं। साथ ही कई जगह सड़क का अतिक्रमण भी कर लिया गया है। बरसात के दिनों में यह सड़क चलने लायक नहीं रह जाती है। दिन में भी कोई इस सड़क से नहीं गुजरना चाहता है। रात में लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिक राजन बैठा, सत्यनारायण सहनी, राजेन्द्र महतो, सुधीर कुमार व सोनालाल महतो बताते हैं कि नल-जल योजना से कोई लाभ नहीं है। पानी कभी आता ही नहीं ह...