नोएडा, जुलाई 12 -- दादरी, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-91 स्थित नंदन फॉर्म के पीछे शनिवार सवेरे प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना मिलने पर धार्मिक संगठनों के सदस्य और ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए हंगामा किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने शनिवार सवेरे नंदन फॉर्म के पीछे प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े देखे। इसके बाद लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। घटनास्थल पर ट्रक के टायरों के निशान थे। बारिश के कारण ट्रक के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे। इससे अंदेशा लग रहा था कि प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक में भरकर लाया गया। इसके बाद पशुओं को काटा गया। घटना से गुस्सा आए धार्मिक संगठनों के लोगों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई...