जामताड़ा, जुलाई 22 -- नंदन कानन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु डीपीआर तैयार करने का दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें डीसी ने पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नए पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जिले के अधिसूचित पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर विमर्श करते हुए जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि नंदनकानन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं लादना डैम में डेकोरेटेड अच्छी क्वाल्टी क...