मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में शनिवार को मेडिकल टेक्नालॉजी एमवॉक (एमएलटी) के सीनियर छात्रों की ओर से अपने जूनियर्स के लिए बेला नोटे सम्मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स नंदनी और मिस्टर फ्रेशर्स शिवम सक्सेना को चुना गया। साथ ही गेमर ऑफ द डे साक्षी सिंह और परफार्मर ऑफ द डे नितिन मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लवली, नैनावत नंदिनी, शिवानी को भी सम्मानित कर उनका उत्साह किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. बीएमएन कुमार सपत्नीक किया l इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.राघवेंद्र रमन मिश्र, डॉ.मो.इरफान,शिवम पांडेय,अमित विक्रम आदि रहे। संचालन आरफा,स्वाति रानी, प्रीती कुमारी,कोमल,श्रुति,ज्योति,कल्पना, ...