लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के नंदिनी जलाशय की नहरों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सोमवार को काम बंद करा दिया। जल संसाधन विकास विभाग द्वारा नंदिनी जलाशय से निकलने वाली तीन नहर पहला नंदनी से एड़ादोन तक,दूसरा नन्दनी से उमरी कोयल तक,तीसरा नंदिनी से बंडा बिराजपुर होते हुए नगड़ा तक लगभग 36 करोड़ की लागत से होने वाले तीनों नहरे की मरम्मत करायी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सांसद सुखदेव भगत को आवेदन देकर गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की गई है। सुखदेव भगत के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद जिला निगरानी समिति के सदस्य जफर खान, सदस्य फूलदेव उरांव, सदस्य लाल विकास नाथ शाहदेव, योजना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि ढलाई के नाम पर पर लीपा पोती की गई है। मिट्टीयुक्त बालू का प्रयोग ढलाई मे किया गया है।...