आरा, नवम्बर 20 -- फोटो नंदनी कुमारी विद्या कुमारी आरा, निज प्रतिनिधि। आगामी 26-30 नवंबर तक पश्चिम बंगाल में होने वाली अस्मिता खेलो इंडिया जोनल महिला भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भोजपुर के दो खिलाड़ी भाग लेंगे। सुरंगापुर निवासी जितेंद्र राम की पुत्री नंदनी कुमारी और अनाईठ निवासी फूलन शर्मा की पुत्री विद्या कुमारी का चयन बिहार टीम में किया गया है। भोजपुर जिला संघ के प्रशिक्षक सह सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि राजगीर में आयोजित चयन प्रतियोगिता के अधार पर इन दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बताया कि अस्मिता जोनल प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल में 26 से 30 नवंबर तक होनी है। नंदनी कुमारी का चयन इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जबकि विद्या कुमारी का चयन पहली बार जोनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी खेल भवन आरा में अभ्यास करते ह...