मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायत उप चुनाव में नामांकन के अंतिम रोत शनिवार को मीनापुर में चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नंदना पंचायत समिति से एक मात्र पूनम देवी के नामांकन पत्र दाखिल किया है। दूसरे उम्मीदवार सरिता देवी के पास चार सेट शपत पत्र नहीं होने की वजह से नामांकन नहीं हो सका है। नतीजा, पूनम देवी निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। इसी तरह चतुर्सी वार्ड-14 से भी पंच के लिए एक मात्र बबिता देवी के नामांकन कराया। उनका भी निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया। वहीं पानापुर वार्ड संख्या-1 से वार्ड सदस्य के लिए चुन्नू कुमार और पासवान शंभु भाई ने नामांकन कराया। वहां 9 जुलाई को मतदान होगा। इसके अतिरि...