मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मीनापुर। बनघारा पावर सब स्टेशन से जुड़े नंदना गांव में बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। उपभोक्ता रंजीत कुमार, रामप्रवेश राय, भगवान राय और रामस्वरूप राय ने गुरुवार को कनीय अभियंता को आवेदन दिया है। बताया कि करीब एक साल पहले बिजली का पोल और तार लगा दिया गया है, लेकिन पोल पर बॉक्स नहीं होने की वजह से बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। इधर, कनीय अभियंता अरुण कुमार अमर ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...