लखीसराय, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के नंदनामा गांव में बिजली चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान चोरी से बिजली जलाते पाए गए आठ लोगों की पहचान की गई, जिन पर विभाग ने अलग-अलग राशि का जुर्माना लगाया और सभी के खिलाफ रामगढ़ चौक थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम ने बताया कि नंदनामा गांव में लगातार चोरी से बिजली उपयोग करने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। पकड़े गए उपभोक्ताओं पर लगाई गई दंड राशि इस प्रकार है। मो० समीम पर Rs.10,886, मो० मुमताज़ पर Rs.35,392, सलाउद्दीन मियां पर Rs.48,507, नवल महतो पर Rs.51,642, बंटी देवी पर Rs.18,387, दिनेश मिस्त्री पर Rs.43,373,...