गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में नगर निगम की 100 बीघा जमीन पर कब्जा है। सोमवार को महापौर के निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ है। महापौर ने 500 करोड़ रुपये की निगम की जमीन बेचने की बात कही। महापौर सुनीता दयाल ने पार्षद छाया त्यागी और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि संगम विहार,मरियम नगर सहित नंदग्राम में 100 बीघा से भी अधिक भूमि पर माफिया ने कब्जा कर लिया है। निगम की जमीन पर मकान बना लिए। पार्किंग चल रही है। कुछ लोग झुग्गी डालकर भी रह रहे हैं। जमीन की दीवार कर प्लाटिंग का बोर्ड लगा मिला। जमीन पर फसल खड़ी मिली। महापौर ने बताया यह जमीन नंदग्राम से संगम विहार, राधा कुंज और सिहानी के जंगल की है। मौके पर मकानों के दस्तावेज देखने से पता चला कि रजिस्ट्री में खसरा कहीं और का है और कब्जा निगम की जमी...