उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत नंदगाव के ग्रामीणों ने बैठक कर आपसी सौहार्द और भाईचारे का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध करने का निर्णय लिया है। नौगांव ब्लॉक में बड़कोट पट्टी के 1300 से अधिक मतदाताओं की ग्राम पंचायत नंदगाव में रविवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य पर सर्वसम्मत से सहमति बनाने का फैसला लिया। बैठक में गांव की उर्मिला बिष्ट को ग्राम प्रधान और बीडीसी मेम्बर के लिए अनुजा बिष्ट को निर्विरोध बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...