मथुरा, अक्टूबर 30 -- कान्हा के गांव नंदगांव में 30 अक्तूबर को द्वापर जैसा नजारा दिखाई देगा। नंदगांव में आज गोपाष्टमी मनेगी। कृष्ण बलराम हाथ में लकुटी एवं कमर में बंसी धारण कर ग्वालों बालों के साथ वन में गोचरण करेंगे। नंदभवन में गोपाष्टमी की खास तैयारी कर ली है। यहां गोस्वामी वर्ग के बालक कृष्ण बलराम का स्वरूप बनेंगे। सुबह 9 बजे कृष्ण बलराम के स्वरूप ग्वाल वालों के साथ घर-घर प्रसाद पाने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। दोपहर में नंदभवन पहुंचने पर स्वरूपों का समाज गायन कर स्वागत होगा। इसके बाद श्रीकृष्ण बलराम के स्वरूप गोपों के साथ कारे मंदिर, हाऊ बिलाऊ, यशोदा कुंड, नंद बैठक, बंटा वाली कुंज होकर कदम टेर पहुंचेंगे। यहां बरसाने से गोपी छाक लेकर बैठी मिलेंगे। टेर कदम झाड़ी में भगवान छाक छकते हैं। नंद भवन कूटा कारेलय यशोदा कुंड कदम टेर से आसेस्वर नंद ब...