मथुरा, मार्च 16 -- नंदगांव। कन्हैया की क्रीडास्थली नंदगांव में शनिवार को एक बार फिर दाऊजी के प्रेम के प्रतीक हुरंगा में नंदगांव की हुरियारिनों ने गिडोह के हुरियारों पर लाठियां बरसाकर प्रेमरस की वृष्टि की। गिडोह के हुरियारे पारम्परिक वेषभूषा से सुसज्जित हो छाजू मोहल्ला से होते हुए ढप, झांझ, मजीर और नगाडे के साथ गाते नंदभवन पहुंचे। गुलाल वर्षा के साथ नंदभवन में होली के रसियाओं का आयोजन किया। नंदभवन से निकलकर हुरियारे दाऊ दादा के प्रतीक ध्वज के साथ ज्ञान मोहल्ला से होकर निकलते हैं। कस्बावासियों ने सरदारी एवं हुरियारों का जगह जगह चैपालों और बैठकों पर अबीर, गुलाल लगा और ठंडाई, सरबत पिलाकर स्वागत किया। हुरियारे गाते बजाते, हंसी ठिठोली करते लठामार होली व हुरंगा चौक में एकत्रित हुए। यहां हुरियारों ने रणक्षेत्र में जाने वाले योद्धा की भांति बचाव क...