गाजीपुर, फरवरी 2 -- गाजीपुर, कर्यालय संवाददाता। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के सामने शुक्रवार की शाम को हुए हादसे में इलाज के दौरान एक और महिला ने भोर में दम तोड़ दिया। इस तरह से हादसे में मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घायल दस लोगों का उपचार करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि गोरखपुर के बासगांव थाना स्थित हरदीचक गांव से 24 ग्रामीण महाकुंभ स्नान के लिए पिकअप से बीते 24 जनवरी को प्रयागराज रवाना हुए थे। दो दिनों तक संगम स्नान कर 26 जनवरी को घर के लिए रवाना हुए, लेकिन जाम में फंस जाने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। किसी तरह से 30 जनवरी की रात दो बजे घर के लिए निकले। शाम तीन बजे के करीब नंदगंज के रेवासा के पास पहुंचे थे कि चालक को झपकी आ गई। इससे अनियंत्रित होक...