पटना, फरवरी 22 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति के छह सदस्यीय प्रतिनिधंडल ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की। अध्ययन यात्रा के क्रम में समिति के सभापति संजय रतन के नेतृत्व में समिति बिहार दौरे पर है। मुलाकात के दौरान विस अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में समिति के सभापति व सदस्यों को प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही संसदीय व्यवस्था, हिमाचल विधानसभा और समिति की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। लोक लेखा समिति का कार्यभार कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने इस समिति का गठन किया है। चर्चा के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष के साथ विधान सभावेश्म का भ्रमण किया। मौके पर समिति के सदस्य प्रकाश राणा, कुलदीप सिंह राठौड़, विवेक शर्मा, लोकेन्द्र कुमार, सुदर्शन सिंह के पारिवारिक सदस्यों...