आरा, दिसम्बर 15 -- शाहपुर, नि.सं.। समाजसेवी नंदकिशोर तिवारी की छठी पुण्यतिथि पर रविवार को उनके पैतृक गांव शाहपुर प्रखंड के बिशुपुर गांव में श्रद्धांजलि समारोह हुआ। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी भुनेश्वर तिवारी उर्फ महात्माजी ने की और संचालन समाजसेवी रमेश चंद्र राय और नारायण राय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. नंदकिशोर बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। समारोह के मुख्य वक्ताओं ने उनके जीवन वृतांत की चर्चा करते हुए कहा कि नंदकिशोर तिवारी सौम्य स्वभाव के मृदुभाषी और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस मौके पर राम अवतार तिवारी, शैलेंद्र कुमार तिवारी, मुकेश तिवारी, आशुतोष तिवारी, अनीश ति...