लखनऊ, अगस्त 1 -- हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिए। इसी के बाद अब साध्वी ऋतंभरा भी महिलाओं की अश्लील रीलबाजी को लेकर भड़क गई हैं। साध्वी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो हिंदू महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर भड़कीं और बयान देते हुए कहा कि देखकर शर्म आती है। वीडियो किसी कथा कार्यक्रम का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 19 सेकेंड के एक वीडियो में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हिंदू स्त्रियां... हे भगवान! देखकर शर्म आती है। पैसा कमाओगे तुम। नंगे होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर? मुझे समझ नहीं आती उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है? उनके पिताओं को ये स्वीका...