औरंगाबाद, जुलाई 13 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के तेलथुआ गांव में शनिवार को एक हादसे में 14 वर्षीय सनी कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह दामोदर कुमार का पुत्र था। परिजनों के अनुसार सनी अपने खेत की ओर जा रहा था तभी रास्ते में लटक रहे नंगे बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद परिजनों ने तुरंत बिजली की लाइन काटी और उसे तार से अलग किया। उसे फौरन रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉ. अरविंद कुमार केसरी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...