नई दिल्ली, जून 17 -- फिल्म बॉबी जो 1973 में रिलीज हुई थी, इसमें ऋषि कपूर ने एक बोल्ड सीन दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। इस सीन में ऋषि कपूर के साथ अरुणा ईरानी भी थीं। अब इस फिल्म को लेकर उनकी को-स्टार रहीं अरुणा ने एक दिलचस्प बात बताई है। अरुणा ने बताया कि शुरू में पहले उन्होंने शूट करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें शर्म आ रही थी। लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें मनाया।क्या हुआ था लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने कहा, 'मैंने तो पहले मना कर दिया था। वह न्यूड आते हैं और टॉवल से अपने बालों को सुखाते हैं। उन्होंने वो शॉट दिया। मैंने राज जी से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा वहां मत देखना ना, गलत चीजें मत देखो और सही चीजों को देखो। लास्ट में मैंने वो सीन कर ही दिया।'ऋषि कपूर बोले थे नंगा मैं हुआ था अरुणा ने बताया कि बाद मे...