मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- शनिवार को नंगला रूद्र गांव में दो पक्षों मे हुए पथराव मामले में पुलिस ने 11 नामजद जबकि पांच अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपेार्ट दर्ज की है। जिसमे प्रवेज पुत्र मोमीन,शाहरूख पुत्र सलीम,शादाब पुत्र हारूप, मारूफ पुत्र हारून,मीगम पुत्र अब्बास,अफजाल पुत्र शौकीन,हारूण पुत्र मो शाहिद,महकार पुत्र शौकीन, अजीम पुत्र मीगम,कामिल पुत्र गयूर,जाबिर पुत्र गयूर निवासी नंगला रूद्र शामिल है। इसके अलावा पांच अज्ञात आरोपियों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...