फरीदाबाद, जुलाई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंगला भड़ाना रोड पर उद्धाटन के तीन महीने बाद भी गलियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। खस्ताहाल गलियों में सीवर ओवरफ्लो होकर बह रहा है। बरसात में समस्या और भी बढ़ गई है। बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल आवाजाही करनी पड़ रही है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। लोगों में नगर निगम के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अप्रैल में गलियों के नवनिर्माण को लेकर भड़ाना चौक रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन के लिए मंच सजाया गया, नारियल फोड़ा गया, फोटो खिंचवाए गए, लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक कोई अधिकारी, इंजीनियर या ठेकेदार निर्माण स्थल पर नजर नहीं आया। गलियों की ...