नोएडा, जून 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। फेज-2 क्षेत्र के नंगला चरणदास गांव में बने 33-11 केवी के बिजलीघर का शुभारंभ गुरुवार को होगा। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मौजूद रहेंगे। इस बिजलीघर के शुरू होने से करीब एक दर्जन सेक्टर, गांव और सोसाइटी के लोगों को राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बिजलीघर को बनाने में 15 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत आई है। इसके जरिए सेक्टर-80, 81, फेज-2, नंगला चरणदास, सलारपुर समेत अन्य सोसाइटियों से संबंधित बिजलीघर के फीडरों में सप्लाई की जाएगी। अभी सेक्टर-115 बिजलीघर से उपरोक्त स्थानों पर बिजली आती है। इसकी वजह कई बार बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में इस जगह अधिक बिजली लोड की जरूरत होती है। सेक्टर-115 बिजलीघर ...