मेरठ, दिसम्बर 2 -- शहर के बहुत सारे इलाके नगर निगम क्षेत्र में आकर भी बदहाली झेल रहे हैं। मेरठ का ऐसा ही एक इलाका है, कंकरखेड़ा क्षेत्र का नंगलाताशी, जहां बदहाल सड़कें और नालियों की हालत क्षेत्र की दुर्दशा बयां करती नजर आती हैं। चारों ओर गंदगी का अंबार लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा कर रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़कों तक बहता है, और पार्कों की दुर्दशा ऐसी की बच्चे खेल नहीं सकते। ना सीवर लाइन, ना ही निकासी की व्यवस्था। वर्षों से इस क्षेत्र के लोग सफाई, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। शहर के तमाम इलाके नगर निगम की सीमा में शामिल होने के बावजूद विकास की रोशनी से कोसों दूर हैं। उन्हीं में से एक है कंकरखेड़ा क्षेत्र का नंगलाताशी इलाका, जिसकी बदहाली आज भी वहीं की जनता की मजबूरी और प्रशासन की अनदेखी की दास्तान स...