पलामू, अगस्त 29 -- पाटन, प्रतिनिधि। पाटन सीएचसी के निकट और पाटन बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालित किए जा रहे हैं। अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड में प्रतिदिन दर्जनो के संख्या में ग्रामीण लोगों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। गढ़वा जिले के करके गांव के रामु राम पाटन थाना अंतर्गत कुन्दरी गांव अपने ससुराल बेटी एवं पत्नी के साथ आया है। आठ वर्षीय बेटी धीरवती कुमारी को पेट भर दर्द की शिकायत होने पर सीएचसी में दिखाने के लिए पहुंचा। परंतु दलालों ने उसे अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड में भेज दिया। वहां पर उसे अपेंडिक्स बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। जब रामु राम चिकित्सक के पास अल्ट्रासाउंड दिखाने पहुंचा तो चिकित्सक ने रिपोर्ट को गलत बताया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ श्रवण मेहता ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अल्ट्रा...