जमुई, जुलाई 2 -- जमुई । एक प्रतिनिधि प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इसके उपयोग पर प्रतिबंध के बाद भी शहर सहित जिले में नहीं रुक पाया है। जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी प्लास्टिक कैरी बैग धड़ल्ले से चल रहा है। अधिकारी द्वारा कई बार शहर के दुकानों में छापेमारी व जुर्माना के बाद नहीं रूक पाया है कैरी बैग व प्लास्टिक की थैली। इससे पहले भी कई बार अनुमंडल पदाधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी ने शहर में कई बार दर्जनों दुकानों व होलसेलर के पास छापेमारी अभियान चलाकर दंडित भी किया। उसके बाद भी शहर सहित जिले के अन्य भाग में कैरी बैग पॉलिथीन आदि की बिक्री नहीं रुक सका। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि हर हाल में जिले से कैरी बैग, पॉलिथीन, सिंगल प्लास्टिक की बैग जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। वह बंद किया जाएगा। पकड़े जाने पर आमलोगों को 500 से...