हरदोई, जून 5 -- बेनीगंज। बेनीगंज, प्रताप नगर चौराहा, बघौली रोड, कोथावां समेत ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी क्लीनिक के बोर्ड लगाकर अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहे हैं पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इससे अंजान हैं। मौसम के परिवर्तन को देखते हुए मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिससे परेशान मरीज बेनीगंज नगर में दर्जनों क्लीनिक की शरण ले रहे हैं। कुछ दिन पूर्व इलाज के ही दौरान एक व्यक्ति पैसे ना हो पाने के कारण प्राइवेट इलाज करते करते नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। यही नहीं कई क्लीनिकों पर गर्भपात जैसी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग आंखों पर पट्टी बांधे हुए नजर आ रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से छापेमारी करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...