मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के अलापुर गांव के मंसूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन ध्वस्तीकरण के छह माह बाद भी नहीं बन पाया। विभाग की तरफ से विद्यालय के बच्चों को ग्रामसभा कुशहा स्थित प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जिससे बच्चों को लगभग एक किमी दूर विद्यालय जाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने गांव में विद्यालय भवन का निर्माण कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के मंसूरपुर प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान समय में 54 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय में तीन शिक्षक, दो शिक्षामित्र और दो रसोइया कार्यरत हैं। विभाग ने वर्ष 2023-24 में विद्यालय भवन को जर्जर घोषित कर दिया था। अक्तूबर 2023 में नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जनवरी 2025 मे...