घाटशिला, नवम्बर 18 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड के झारखंड-बंगाल सीमा पर बसी झांटी झरना पंचायत के काशिडांगा गांव से फूलझोर गांव को जोड़ने वाली पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है। पुलिया के धवस्त होने पर फूलझोड़, टेरापानी समेत कई गांवों को संपर्क झांटीझरना पंचायत के गांव से कट जायेगा। जानकारी के अनुसार, झांटीझरना पंचायत में 10 गांव आते हैं, जिसमें फूलझोर एवं टेरापानी समेत कई गांव भी शामिल हैं। झांटीझरना पंचायत के काशिडांगा होकर फूलझोर गांव के बीच से ग्रेड वन सड़क का निर्माण काफी वर्ष पहले किया गया था। सड़क निर्माण के दौरान ही पुलिया का निर्माण हुआ था। इसी पुलिया से होकर वन विभाग द्वारा बनाये गये चेडडैम का पानी भी बहता है। लेकिन इस बार क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण पुलिया के नीचे की मिट्टी पूरी तरह से बह गयी है और पुलिया कुछ ही ईं...