गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से बना वेंडिंग जोन को ध्वस्त कर नये सिरे से आधुनिक मार्ट बनाया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से लेकर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक प्रस्तावित डबल स्टोरी नगर निगम मार्ट पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम टेंडर आदि की औपचारिकता की तैयारी में जुटा है। नगर निगम द्वारा पटरी कारोबारियों को व्यवस्थित करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में वेंडिंग जोन बनाया था। जिसमें कुछ पटरी कारोबारियों को स्थान का आवंटन भी हो गया था। लेकिन फ्लाईओवर और सिक्स लेन सड़क के निर्माण के बाद इसकी उपयोगिता नहीं रह गई है। पिछले 6 सितम्बर के अंक में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के बोले गोरखपुर अभियान में 'बेपटरी हुआ कारोबार, बिक्री न होने से गिर रहे शटर' शीर्षक से स...