भागलपुर, अगस्त 15 -- नवगछिया। निज संवाददाता। इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या आठ व नौ के बीच हुए भीषण कटाव को रीस्टोर करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने बताया कि तीन पालियों में लगातार क्षतिग्रस्त भाग को रीस्टोर कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलस्तर में धीरे-धीरे कमी हो रही है। मौके पर अधीक्षण अभियंता ई. जयप्रकाश पासवान और कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार की मौजूदगी देखी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...