किशनगंज, अगस्त 4 -- पोठिया । निज संवाददाता। रविवार को डूबानोची पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों ने आमबाड़ी ओर बोरोगच्छ के बीच निर्माण हो रहे आरसीसी पुल के निकट ध्वस्त हुए डायवर्सन सड़क मरम्मति नहीं कराए जाने को लेकर संवेदक के विरुद्ध विरोध जताते हुए नारेबाजी की। जिला पदाधिकारी विशाल राज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की मांग की है। देवी चौक सोनापुर आरईओ सड़क स्थित काठकुआ से आमबाड़ी होते हुए बीरपुर दलुआ तक जाने वाली सड़क पर आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा है। बताया जाता है कि संवेदक मो रेजा आलम द्वारा आरसीसी पुल का निर्माण 29 नवंबर 2024 से प्रारंभ है। आरसीसी पुल निर्माण के दौरान सड़क से आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि एक दिन की ही हुई बारिश से डायवर्सन पूरी तरह से ध्वस्त हो गय...