चित्रकूट, नवम्बर 28 -- शिवरामपुर से साईंपुर तक जोड़ने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। मार्ग पर वाहन हिचकोले लेते हुए चलते नजर आते है। लोगों की आवागमन के दौरान हालत खराब होने लगती है। मुख्यालय में नो-इंट्री के दौरान दिन भर इसी मार्ग से होकर भारी वाहनों का आवागमन होने की वजह से मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इस मार्ग से रैपुरवा माफी, तरांव, बगलई, इटखरी, भैसौंधा, बंसीपुर, पहड़िया बुजुर्ग, दहिनी, भरैहा, खुमानीपुरवा, परसौंजा, ओरा, ममसी आदि गांव जुड़े है। शिवरामपुर से नहर पटरी होकर यह मार्ग साईंपुर के पास पहाड़ी-सिंहपुर मुख्य मार्ग में जुड़ता है। खास बात यह है कि मुख्यालय कर्वी में सुबह से लेकर देर शाम तक नो-इंट्री लगने से दिन भर भारी वाहनों के आवागमन में रोक लगी होती है। उस दौरान यह मार्ग राजापुर की तरफ से पहाड़ी होकर भरतकूप क्रशर मंडी जान...