चित्रकूट, नवम्बर 8 -- डीएम पुलकित गर्ग व एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उनके सामने आए सात मामलों में दो का मौके पर ही निस्तारण हुआ। जबकि अन्य समस्याओं को निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सर्वाधिक मामले भूमि-विवाद, राजस्व, चक रोड, नाली आदि के रहे। डीएम ने थाना समाधान दिवस के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किया। कहा कि थाना दिवस में आए शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिलनी चाहिए। रजिस्टर में निस्तारित लाभार्थी का फोन नंबर अवश्य लिखा जाए। जिससे फीडबैक भी लिया जा सके। एसडीएम को निर्देश दिए कि लेखपालों के कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। एसपी ने कहा कि दिव्यांगों व महिलाओं की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाए। उद्योग व्यापार मंडल ने प्रार्थ...