अररिया, मई 9 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर नौआबाखर पंचायत में आठ महीने पहले आई भीषण बाढ़ में सुरक्षा बांध कटकर कोसी नदी में विलीन हो गया था। इसके साथ-साथ लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार के घर भी कटकर कोसी नदी में समा गए थे। आठ महीने बीत जाने के बाद भी सुरक्षा बांध की मरम्मत नहीं कराई गई है। सुरक्षा बांध के ध्वस्त होने से लोगों को यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया जाता है कि 27 सितंबर को कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण तटबंध के भीतर बसे आठ पंचायत के दर्जनों गांवों में तबाही मच गई थी। कोसी के पानी की तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़क जगह-जगह ध्वस्त हो गई थी और सुरक्षा बांध भी लगभग आधा दर्जन से अधिक जगह कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए। सुरक्षा बांध...