बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। गत दिनों जनपद के घेटी निवासी जगदीश राम का आपदा में मकान ध्वस्त हो गया था। उसकी मदद के लिए मूल रूप से जनपद के बमराड़ी निवासी गुजरात के व्यवसायी गोपाल गोस्वामी आगे आए हैं। जगदीश की माली हालत को देखते हुए उन्होंने उसे निर्माण सामग्री भेजने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि गत दिनों जगदीश राम का मकान आपदा के कारण ध्वस्त हो गया। गोपाल ने उसकी मदद के लिए अपने मित्र अशोक लोहुमी आदि से संपर्क किया। जानकारी जुटाने पर प्रभावित जगदीश राम ने उनसे भवन निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की आवश्यकता जताई, जिस पर गोपाल ने मांग के अनुसार समस्त निर्माण सामग्री उपलब्ध करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...