गुमला, अगस्त 7 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के सीकरी पंचायत स्थित पाकरटोली और लाहटोली गांव के ग्रामीण आज भी जोखिम भरे हालात में नदी पार कर अपने घरों तक पहुंचने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव तक पहुंच पथ पर एक पुल मौजूद था,जो हाल ही में जर्जर होकर ध्वस्त हो गया।हालांकि सरकार द्वारा नई पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्य भी शुरू हुआ है,लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति ने ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। ठेकेदार द्वारा काम में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं।बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। जिससे लोगों को घंटों पानी कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार...