लातेहार, जुलाई 8 -- बेतला प्रतिनिधि । एक सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के काफी महत्वपूर्ण कुटमू शिव नाला के ध्वस्त पुल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इससे स्कूली बच्चों समेत करीब 20 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित है। यहां बता दें कि आवागमन की दृष्टि से कुटमू-सरईडीह मार्ग स्थित शिवनाला पुल काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि उक्त पुल से हरेक दिन हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। पर गत 28 जून को हुई मॉनसूनी मूसलाधार बारिश में उक्त पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इससे उक्त मार्ग पर आवागमन पिछले एक सप्ताह से बंद है। हालांकि इसबारे में गतदिनों पुल का जायजा लेने आए विधायक रामचंद्र सिंह ने ध्वस्त पुल की जगह फिलहाल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने का लोगों को आश्वासन दिया था।पर अबतक किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए ज...