मुंगेर, मार्च 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की कुतलूपुर के लोग आधुनिक युग में भी आवागमन को लेकर चिंतित है। पहले कई वर्षों तक आवागमन की समस्या झेल चुके कुतलूपुर के ग्रामीणों को एक बार फिर से आवागमन की चिंता सताने लगी है। गांव को मुंगेर, खगड़िया समेत विभिन्न जिलों से जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया पिछले साल बाढ़ के दौरान ध्वस्त हो गई थी। लेकिन अबतक ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है। विभाग की ओर से डायवर्जन से आवागमन को तो चालू कर दिया है पर पुलिया नहीं बनी है। अब बाढ़ का समय नजदीक आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ जब पुलिया ध्वस्त हो सकता है तो फिर बनाया गया डायवर्जन भी पानी की धार में बह जाएगा। कई जगह नदी के किनारे सड़कें भी धंस गई है। जिससे ग्रामीणों की और अधिक परेशानी बढ़ गई है। बाढ़ पूर्व पुलिया नहीं...