बगहा, अप्रैल 24 -- नरकटियागंज,। नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क के खंडहर में तब्दील होने के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 6 महीने से खंडहर में तब्दील हुई सड़क से ही लोग आवागमन कर रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि निर्माण के करीब तीन महीने के अंदर ही पीसीसी सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई। विरोध जताने पर बताया गया कि शीघ्र ही इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा किंतु 6 महीने के बाद भी स्थिति जस की तस है। नरकटियागंज शहर के ब्लॉक रोड से निकली यह सड़क करीब 700 फीट लंबी है। इस पर करीब 7 लाख रुपए खर्च हुए हैं। लेकिन पूरी सड़क पूरी तरह टूट गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण के 3 महीने के भीतर ही पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गई। निर्माण स्थल पर किसी प्...