भभुआ, सितम्बर 19 -- हादसा होने के डर से यात्री धूप में खड़े होकर बसों के आने का करते हैं इंतजार बगल में बने दूसरे शेड की बदइंतजामी के कारण उसमें भी नहीं बैठ पाते हैं यात्री खुली जगह में खड़ा होने से बरसात के इस मौसम में यात्रियों को हो रही परेशानी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित जिले के अंतरराज्यीय अखलासपुर बस पड़ाव में वर्षों पूर्व बना एक यात्री शेड ध्वस्त होने की स्थिति में है। इसका पिलर नीचे की ओर झुकने के साथ दीवार में कई जगहों पर दरारें उभर आई हैं। प्रशासन द्वारा अगर यात्री शेड को समय रहते ध्वस्त नहीं किया गया तो कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। समाचार कवरेज के दौरान यह संवाददाता शुक्रवार की दोपहर करीब 1:35 बजे इस बस पड़ाव में पहुंचा तो देखा कि पुराने शेड का पाया टेढ़ा हो गया है और दीवार में दरारें उभरने लगी है...