कटिहार, फरवरी 11 -- प्राणपुर, एक संवाददाता तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित कलभर्ट का डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से प्रत्येक दिन वाहन चालकों के साथ अप्रिय घटना होती आ रही है। सोमवार को बाइक चालक केवाला निवासी ध्वस्त डायवर्सन में गिरकर घायल हो गया। घटना को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट किया। समाजसेवी तबारक हुसैन ने बताया कि 2022 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सहजा, चिकनी, सत्तारे गांव होते हुए बेलदारी टोला तक सड़क निर्माण कार्य एवं कलभट्ट का निर्माण कार्य हुआ था। पथ की लंबाई 0.600 किमी है। ग्रामीण श्यामलाल, मोहम्मद जहांगीर आलम, जाफर अली, अनिल कुमार आदि दर्जनों ने बताया कि विभागीय अभियंता को फोन करने पर फोन रिसीव तक नहीं करता है। एक साल से ध्वस्त डायवर्सन से लोग आवागमन करने को विव...