लातेहार, दिसम्बर 2 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पंचायत के ग्राम कुटमू स्थित ध्वस्त शिवनाला पुल का मरम्मती कार्य विधायक रामचंद्र सिंह के सक्रिय पहल पर मंगलवार को शुरू कर दिया गया। इसबारे में विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने बताया कि पुल के ध्वस्त होने से न सिर्फ बेतला के, बल्कि केचकी और पोखरीकला पंचायत के लोगों समेत कई पर्यटकों को भी जाने-आने में काफी परेशानी हो रही थी। पुल के बिना पढ़ाई करने हाई स्कूल सरईडीह के बच्चों को दो से ढाई किमी की दूरी अधिक तय करनी पड़ती थी। अब लोगों को उक्त मार्ग से गुजरने में काफी सहूलियत होगी। इधर मंगलवार को कांग्रेस यूथ स्टेट कॉर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, बेतला के पूर्व मुखिया संजय सिंह,उप मुखिया जयप्रकाश रजक, बेतला पंचायत के कांग्रेस महासचिव रणविजय सिंह,पार्टी के मो सईद,समशूल अंसारी,सलीम अंसारी,किशोर सिंह, सिद्धेश...