बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। बिसंडा थाने के पारा बिहारी गांव में सप्ताह भर पहले बनी सीसी रोड से भारी वाहन निकलाकर दबंगों ने उसे ध्वस्त कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की और मारा पीटा। पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पारा बिहारी गांव निवासी कोमल प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मकान के सामने सप्ताह भर पहले नई सीसी रोड बनाई गई है। गांव के हारून, सप्फू, बबलू व सुफील, वकील व अमीर आदि सुबह आए और नई सीसी रोड से भारी वाहन ट्रैक्टर-ट्राली निकलकर ध्वस्त कर दिया। विरोध करने पर दरवाजे में चढ़कर गाली-गलौज करने लगे। सभी लाठी-डंडे से लैस थे। एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। उसे गंभीर चोंटे आईं। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बताया कि इनमें आरोपी इस्लाम हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ---------- तीन सगे भाइयों ने मज...