साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। जिले में चल रहे अवैध ईंट भट्ठों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। डीसी हेमंत सती ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया है कि आगामी 15 दिसंबर तक जिले के सभी अवैध ईंट भट्ठों को चिह्नित कर पूर्णत: ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और खनन नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल, डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीसी ने सर्वप्रथम राजस्व वसूली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली । राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विभागीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्त...