रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जिलेभर में हो रहे ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के जरिए ध्वस्तीकरण कार्रवाई को रोके जाने, प्रभावित नागरिकों व व्यापारियों के लिए मुआवजा, वैकल्पिक व्यवस्था आदि किए जाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने कहा कि जिलेभर में प्रशासन के द्वारा जो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है, उसमें बड़ी संख्या में छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान और सामान्य नागरिकों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। उनका कहना है कि जिले की प्रमुख समस्याएं बिजली कटौती, बेरोजगारी, बाढ़ और शहर के अंदर जलभराव जैसी जरूरतों को प्राथमिकता नहीं दी गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान ध्वस्तीकरण कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोका जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्व...