लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 17 -- शहर के मेला मैदान रोड के चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को शुरू की गई प्रशासनिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर व्यापारियों और स्थानीय नेताओं की गहरी नाराजगी के बाद रोक दी गई है। बुधवार को एसडीएम सदर अश्वनी सिंह की मौजूदगी में प्रशासन ने लाल निशान लगी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर मेला मैदान रोड पर स्थित लगभग 25 पक्के निर्माण ढहा दिए थे। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत की गई थी लेकिन विरोध बढ़ने पर गुरुवार को प्रशासन को बुलडोजर रोकने का निर्णय लेना पड़ा। बताते चलें कि बुधवार को मेला मैदान रोड पर अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से त्योहारी सीजन में व्यापारियों के बीच अफरातफरी मच थी। व्यापारियों का कहना था कि दीवाली जैसे प्रमुख त्योहार से ठीक पहले इस तरह की कार्रवाई से उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया ह...