वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इन्होंने नई सड़क के पास इकट्ठा होकर विरोध भी जताया। वहीं, पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) की ओर से खरीदे गए चौक की तरफ स्थित भवन का ध्वस्तीकरण जारी रहा। दर्जनों मजदूरों ने भवन का ऊपरी और अन्य हिस्सा तोड़ा। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर न्यायालय के स्टे ऑर्डर संबंधी बैनर लगा रखे थे। दरअसल, दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए अब तक लगभग दर्जन भर भवनों को तोड़ा जा चुका है। इनमें आपसी समझौते के आधार पर खरीदे गए 10 भवन और वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध घोषित दो भवन शामिल हैं। शुक्रवार को दुकानदारों द्वारा बंदी और विरोध के बीच भवन स्वामियों को मुनादी करके अपने स्वामित्व से जुड़े अभिलेख जमा करने और क्रय किए गए मकानों...