मेरठ, जून 9 -- मेरठ। सरस्वती लोक कालोनी स्थित जैन सामाजिक संत भवन का मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश के विरोध में रविवार को जैन समाज के लोगों ने मंदिर पहुंचकर श्री शांति विधान का पाठ किया। कमेटी सदस्य मनोज जैन ने बताया कि संत भवन में समय-समय पर जैन मुनियों का आगमन होता है। एक व्यक्ति की द्वेष भावना के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण संत भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई क़ो रोक दे। जैन समाज ने सरकार से मांग की कि प्राधिकरण की ओर से इस तरह की कोई कार्रवाई ना की जाए। बताया कि एक सप्ताह पूर्व एमडीए वीसी से मिलकर एकतरफा कार्रवाई न करने की बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...