गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाने में अवैध निर्माण के आरोप में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए निर्माण को तोड़ने के बाद दोबारा निर्माण कराने के आरोप में आवास एवं विकास परिषद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। परिषद के अवर अभियंता प्रभाकर झा ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित रमेश कुमार बुद्धिराजा के भूखंड पर अवैध निर्माण किया गया था। इसे पिछले साल ध्वस्त भी किया था, लेकिन अब फिर से अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह सेक्टर पांच में ही पुनित, राजू और मीनाक्षी के भूखंड पर भी नक्शे के विपरीत किए निर्माण को तोड़ा था। यहां भी दोबारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ज...