बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। पीलीभीत रोड स्थित मोहम्मद आरिफ का तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रविवार को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। जहां कभी रोशनी, रौनक और रोज की ग्राहको की आवाजाही थी, सोमवार सुबह वहां सिर्फ मलबे का ढेर और टूटीं दीवारें नजर आईं। ध्वस्तीकरण के एक दिन बाद लोग मौके पर पहुंचे तो सबकी जुबान पर एक ही बात थी कल तक इमारत थी आज सिर्फ यादें बचीं। आसपास के लोग सुबह से ही टूटे कॉम्प्लेक्स को देखने पहुंचे। कई लोग मलबे के बीच खड़े होकर उस जगह को पहचानते रहे जहां कभी उनकी पसंदीदा दुकानें थीं। जिन कारोबारियों की रोजी-रोटी इसी इमारत से चलती थी वे मलबे को देखते हुए मायूस नजर आए। किसी ने टूटी रैक को पहचाना किसी ने अपनी दुकान का बोर्ड और कइयों ने बस खामोशी से ढहीं दीवारों पर निगाह टिका दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स इलाके की पहचान ब...